मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर अभाविप का विधानसभा स्तर की बैठक आयोजित

मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर अभाविप का विधानसभा स्तर की बैठक आयोजित

बनमनखी (पूर्णिया): अनुमंडल मुख्यालय स्थित सुमरित उच्च माध्यमिक विद्यालय एससी एसटी कल्याण छात्रावास परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर विधानसभा स्तर की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य कुमार गौरव ने कहा विद्यार्थी परिषद आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल से ऊपर उठकर अपनी भूमिका को निर्धारित किया है। लोग अपने मताधिकार की शक्ति को पहचाने और अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र का हिस्सा बने इसको मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है।

 

प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रहित सर्वोपरि रखकर और संभावनाओं के बिहार के लिए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। नये मतदाताओं से विशेष आग्रह करते हैं कि मताधिकार के प्रयोग से पूर्व अपने माता-पिता और प्रियजनों से बिहार के विषय में भूत, वर्तमान एवं भविष्य को लेकर अवश्य चर्चा कर लें और उत्साह पूर्वक मत देने अवश्य जायें। हो सकता है कि कोई भी उम्मीदवार पसंद का ना हो फिर भी एवलेबल बेस्ट सही एवं योग्य उम्मीदवार चुनाव अवश्य करें, क्योंकि आपके मताधिकार से बिहार और राष्ट्र का भविष्य तय होगा।

 

मौके पर मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर दायित्व का विभाजन किया, जिसमें विधानसभा प्रमुख मंगल कुमार, सह प्रमुख अभिषेक सिंह, पंचायत/वार्ड प्रमुख सिकेन्द्र चौधरी, सह प्रमुख साजन कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख मिथिलेश कुमार, सह प्रमुख अनुभव कुमार, संपर्क प्रमुख जीवछ कुमार, सह प्रमुख मुकेश कुमार, कोचिंग/लाॅज प्रमुख विशाल कुमार, सह प्रमुख प्रह्लाद कुमार अमर, नये मतदाता प्रमुख जितेन्द्र कुमार एवं सह प्रमुख चन्दन मेहरा को दिया।