बनमनखी(पूर्णियां):-भाजपा के युवा नेता सूरज कुमार सिंह को बनमनखी विधनसभा के सोशल मीडिया संयोजक बनाए जाने पर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है.इस बाबत अपना एक बयान जारी करते हुए श्री सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के द्वार पूर्णिया जिला के प्रमुख कार्यकर्ताओं के विचार विमर्श के पश्चात जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपा है.उन्होंने कहा कि छह माह पूर्व मुझे बड़हरा कोठी युवा मोर्चा का प्रवक्ता व कोसाध्यक्ष बनाया गया था.इस दौरान मेरे द्वारा किये गए बेहतर कार्य को देखते हुए पार्टी नेतृत्व द्वारा पुनः मुझे नई जिम्मेदारी दिया है.उन्होंने कहा की नई जिम्मेदारी के साथ मैं विधानसभा क्षेत्र के ज्यादा से ज्याद युवाओं को भाजपा के साथ जोडऩे के कार्य में जुट गया हूँ.चूंकी भाजपा हीं एक ऐसी पार्टी है जहां युवाओं को सम्मान मिलता है और उस सम्मान के लिए आज हर युवा आन बान शान भाजपाई कहलाने में गर्व महसूस करते हैं. श्री सिंह ने बताया कि उन्हें राजनीति के साथ साथ सामाजिक तौर पर भी स्वयं का विकास करना होगा ताकि पार्टी में उन्हें अहम् स्थान मिल सके.मनोनयन के बाद भाजपा बड़हरा कोठी मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र मंडल, जिला मंत्री मंटू दास, युवा मोर्चा बड़हरा कोठी अध्यक्ष सुमित कुमार, सुभम झा, जितेंद्र ऋषि, शशि कुमार आदि ने बधाई दीया है।