भक्त प्रह्लाद मंदिर के प्रांगण में वार्ड सचिव का बैठक सम्पन्न,राजद,सीपीआई व बाम सेफ के नेता हुए बैठक में शामिल।
प्रतिनिधि,बनमनखी:- प्रखंड के भक्त प्रहलाद मंदिर के प्रांगण में वार्ड सचिव,सीपीआईएम,बाम दल व राजद का संयुक्त बैठक किया गया.बैठक की अध्यक्षता सीपीआईएम नेता सचेन्द्र यादव ने किया.बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वार्ड सचिव, भूमिहीन मजदूरों की मँगा, किसानों के फसल क्षति , लाल कार्ड का दखल, विध्यालय मे शिक्षा की प्राईवेट स्कूल के तर्ज पर सरकारी विध्यालय मे भी व्यवस्था की जाये.वार्ड सचिव के पद को स्थायी किया जाय.वेतनमान घोषित किया जाये आदि मांग को लेकर आंदोलन किया जाय.साथ हीं राजद प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार हेम्ब्रम ने वाड सचिव, गरीब मजदूर व किसानों की मांग को लेकर विधानसभा के तर्ज पर प्रखंड सभागार के प्रथम बैठक का घेराव करने का निर्णय लिया गया.
उन्होंने कहा कि इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना दिया जायेगा. सीपीएमआई नेता प्रो. रामशरण यादव ने हक और न्याय दिलाने की बात रखी,चिकित्सा व्यवस्था को ठीक किया जाये. बैठक मे कौशल यादव, श्रवण शर्मा, घीरेन्द्र सिंह, राजकिशोर यादव, मुकेश यादव, माले नेता जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.