बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर दिनदहाड़े ₹450000 और बाइक ने लूट ली
संवाद सूत्र :-जिला मुख्यालय मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र गंगा पुर पुल के समीप बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक राजीव रंजन से गोली मारकर चार लाख पचास रुपये और बाइक छिनतई कर बड़ी धटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है पीड़ित सी एस पी संचालक राजीव रंजन एस बी आई के मुख्य शाखा से चार लाख पचास हजार रुपये निकासी कर अपने घर बेलो जा रहा था इसी दौरान दो बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग खड़ा हुआ । ये घटना गंगापुर पुल के समीप की बताई जा रही है
लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने सी एस पी संचालक को गोली मार दी। पूरे इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे साथ ही बेलो पंचायत के मुखिया व ग्रामीण भी पहुचे। घायल सी एस पी संचालक राजीव रंजन को इलाज हेतु मुरलीगंज पी एच सी भेजा। तो वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।