बिहार सरकार के लोक स्वस्थ्य अभियंत्रण मंत्री पहुचे बनमनखी,महागठबंधन के हजारों नेता व कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी के साथ स्वागत.

धरहरा पंचायत के वार्ड नंबर 16 में संचालित जल नल योजना की गुणवत्ता का लिया जायजा,दिया आवश्यक दिशा निर्देश.

बिहार सरकार के लोक स्वस्थ्य अभियंत्रण मंत्री पहुचे बनमनखी,महागठबंधन के हजारों नेता व कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी के साथ स्वागत.

**धरहरा पंचायत के वार्ड नंबर 16 में संचालित जल नल योजना की गुणवत्ता का लिया जायजा,दिया आवश्यक दिशा निर्देश.

**महाराजगंज-2 पंचायत में किया प्रेस वार्ता,कहा पुरे बिहार को सुद्ध पेयजल कैसे मिले,इसके लिए नलजल योजना का की जा रही है समीक्षा.

प्रतिनिधि,बनमनखी:-सोमवार को बिहार ससरकार के लोक स्वस्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव बनमनखी पहुचे.बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय स्थित ब्लोक गेट पर पूर्व से मौजूद हजारों की तादाद में महागठबंधन घटक दल के नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.मौके पर मौजूद धमदाहा के पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव दिलीप यादव,राजद नेता सह नगर परिषद् के निवर्तमान मुख्य पार्षद विजय साह,राजद पंचायती राज्य प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष रमण कुमार यादव,प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार हेमरम,प्रखंड उपाध्यक्ष राज कुमार पासवान,राम चन्द्र रविदास,गोंग्रेस नेता उदय झा उर्फ़ बाबा,प्रशांत झा,आरजू हक़,मो प्रिन्स कुमार आदि द्वारा मंत्री श्री यादव को बुके,माला देकर स्वगत किया गया.

धरहरा पंचायत के वार्ड 16 में संचालित जल नल योजना का मंत्री ने लिया जायजा:-

बनमनखी प्रखंड मुख्यालय से सटे धरहरा पंचायत के वार्ड नंबर 16 में संचालित जल नल योजना की गुणवत्ता का जाँच करने पहुचे पीएचईडी मंत्री श्री यादव ने संचालित व्यवस्था देख खिन्न नजर आये.उन्होंने कहा की बिहार सरकार के मुखिया नितीश कुमार का यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट है.जो स्थानीय अधिकारीयों के उदाशीनता के कारन हाशिये पर चला गया है.उन्होंने कहा की वह दिन दूर नहीं जब पुरे बिहार वासियों का सपना सुद्ध पेयजल अपना पूरा होगा.इसके लिए हमने पूरा रोड मेप तैयार कर लिया है.बिहार के हर जिला में घुमघुम का योजना का जायजा लिया जा रहा है.कहाँ क्या कमी है उसकी जानकारी जुटाई जा रही है.इसके बाद गहन अध्ययन के बाद मोबाईल वाहन से प्रत्येक जिले जहाँ जहाँ गुणवत्ता को लेकर शिकायत है.उसे दुरुस्त कराया जायेगा.इसके अलावा उन्होंने पम्प संचालक के बारे में चर्चा करते हुए कहा की अभी जो भी राशी मिल रही है.उसके बारे में भी हम लोग विचार कर रहे हैं.मेहनत के अनुसार आगे उचित राशी देने का प्रावधान किया जायेगा.

पत्रकारों से वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा,कागजों पर कार्य पूरा करने वाले एजेंसी पर होगी कार्यवाही:-

पूर्व विधायक दिलीप यादव के निज आवास महाराजगंज में पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री श्री यादव ने कहा की पुरे बिहार में जल नल योजना की गुणवत्ता का सुधर मेरी पहली प्रर्थिमिकता है.कुछ जगह कटिहार,बेगुसराय,खगरिया,भागलपुर,पूर्णियां किशनगंज एवं अररिया आदि जिला से लगातार शिकायत मिल रही है.कहीं से पानी की गुणवत्ता की शिकायत तो कहीं कागजों पर योजना पूर्ण कर लेने का शिकायत है.सभी मामले में कार्यपालक पदाधिकारी को जाँच का जिम्मा दिया गया है.उन्होंने कहा की कागजों पर कार्य पूरा करने वाले एजेंसी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.मंत्री ने पत्रकारों के एक सवाल का जबाब देते हुए कहा कि पूर्णियां में आईरन युक्त पानी की मात्रा अधिक है इसके लिए जल नल योजना के तहत जगह जगह आईरन रिमूवल प्लांट लगाया गया था.इसके बाद भी बनमनखी सहित कई जगह से आईयर युक्त पानी स्फ्लाई की सुचना मिल रही है.इसके लिए विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि पुरे जिला में संचालित योजना की जाँच कर विस्तृत रिपोर्ट पटना भेजें.ताकि वाहन से मोबाईलटीम को भेजकर सभी जगह से पानी का सेम्पल प्राप्त क्र लेव में जाँच हेतु भेजा जायेगा.और उसपर आगे उचित कार्य किया जायेगा.इस अवसर पर एसडीओ नवनील कुमार,एसडीपीओ कृपाशंकर आजाद,सीओ अर्जुन कुमार विश्वास के अलावा अवधेश यादव,अखिलेश यादव,मनोज पासवान,शशि कुमार यादव,सूर्यनारायण यादव,अभयानंद यादव,अभिषेक यादव,मुन्ना दास, रामचन्द्र रविदास,रमण यादव, प्रशांत झा,अजय यादव,परमानंद शर्मा,कैलाश शर्मा आदि मोजूद थे.