बनमनखी(पूर्णियां):-अब तक ऐसा माना जाता रहा हैं कि सेव की खेती केवल ठंडे प्रदेशों में ही संभव हैं. लेकिन अब यह बात मिथ्या साबित हो रही हैं. बिहार के पूर्णियां ज़िले में भी कृषि विभाग के पहल से सेव की खेती शुरू कर दिया गया है.फिलहाल इसकी खेती ज़िले के बनमनखी प्रखंड के धरहरा पंचायत में शुरू किया गया है. जहां प्रगतिशील किसान राजेन्द्र प्रसाद साह के द्वारा इसकी बागवानी किया जा रहा हैं.किसान राजेन्द्र प्रसाद साह ने करीब सात एकड़ के भूखंड में 1000 सेब के अलावा 1000 अमरूद एवं 500 निम्बू का पौधा लगाएं है. जिन्हें लगाये हुए करीब छह माह गुजर गए हैं.प्रगतिशील किसान के द्वारा विशेष तकनीक पर आधारित सेव के अलावा अन्य फलों की खेती की जा रही हैं.इस खेती के लिए कृषि विभाग के द्वारा सभी योजनाओं के अंतर्गत कृषक को सहायता अनुदान राशि उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसमें किसान को 90 प्रतिशत अनुदान पर ड्रिप सिंचाई पद्धति का लाभ दिया गया है.जिसका इस्तेमाल लगाए गए फलों की खेती में किया जा रहा है. कृषक के द्वारा उपरोक्त खेती जैविक विधि से किया जा रहा है. जिसके लिए वर्मी कंपोस्ट का यूनिट भी लगाया गया है.किसान राजेन्द्र प्रसाद साह की पहल को देखकर अब जिले के कई किसानों ने भी सेव की खेती करने में रूचि दिखाने लगे हैं.