बिहार पंचायत चुनाव- 2021 में सीमांचल के इलाके में जनसभा पर रहेगी रोक.

बिहार पंचायत चुनाव- 2021 में सीमांचल के इलाके में जनसभा पर रहेगी रोक.

PURNEA:-सीमांचल के इलाके में पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को जनसभा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सुरक्षा को लेकर चौकस सरकार ने फरमान जारी किया है। एटीएस के एडीजी रविंद्रन शंकर ने पूर्णिया रेंज के आईजी और पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज के पुलिस अधीक्षकों को यह दिशा निर्देश दिया है कि सीमा से सटे इलाकों में चुनावी सभा की इजाजत न दी जाए।

सीमा से सटे इलाकों में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने अभी से ऐतिहासिक कदम उठाना शुरू कर दिया है। बीएसएफ तैयारी में जुटा है कि कहीं पंचायत चुनाव के दौरान भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर कोई संदिग्ध भारतीय सीमा में प्रवेश न कर जाए।

पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी के मुताबिक के एटीएस के एडीजी ने जिस तरह की गाइडलाइन जारी की है। उसके मुताबिक बिहार पुलिस कदम उठा रही है। इस बाबत सीमांचल के सभी 4 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को कार्रवाई के लिए कहा गया है।