बनमनखी पूर्णियाँ :- बनमनखी बिहार दिवस के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों के सरकारी भवन झालर एंव दुधिया रोशनी से जगमग किये गये हैं बुधवार को जैसे ही शाम ढ़ली। प्रशासन द्वारा लगाई गई रंग बिरंगी बत्ती एक साथ प्रकाश बिखड़ने लगी प्रखंडों में स्थित विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय कार्यालयों को भी रोशन किया गया है, एसडिएम नवनील कुमार की अपील पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आम लोगों ने भी अपने घरों के सामने मिट्टी के दिये जला कर बिहार दिवस पर खुशियों का इजहार किया उधर नगर परिषद बनमनखी द्वारा बिहार दिवस पर मुख्य सड़क से लेकर वार्ड मौहल्लों में स्थित गलियों की बेहतर ढंग से साफ सफाई किया गया है मुख्य कार्यक्रम स्थल नगर परिषद भवन को नगर प्रशासन द्वारा रंगबिरंगी बत्तीयों से आकर्षक लुक में सजावट की गई है , शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं के पास भी साजसज्जा किया गया है जहां विभिन्न विभाग के आमलाओ के अलावा जनप्रतिनिधियों समाजीक कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर बिहार दिवस को अपने अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया।