बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, इलाके में आक्रोश.

बनमनखी (पूर्णिया)।बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के जानकीनगर नगर पंचायत अंतर्गत झालीघाट में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, स्थानीय युवक सीटु कुमार जंगल साफ करने के दौरान ट्रांसफार्मर के पास गिरे हुए अर्थिंग तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह तार लंबे समय से गिरा पड़ा था, लेकिन बिजली विभाग की ओर से इसे ठीक करने की कोई पहल नहीं की गई। लोगों का कहना है कि विभाग की घोर लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

मौत की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि बिजली विभाग समय रहते गिरे हुए तार की मरम्मत कर देता तो युवक की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने सरकार और विभाग से मांग की है कि मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवज़ा दिया जाए और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

#banmankhi_news