पूर्णियां,डेस्क::जदयू नेता सह समाजसेवी प्रदीप कुमार मेहता द्वारा एसडीएम सहित बिजली विभाग के सहायक अभियंता को आवेदन देकर विशनपुरदत्त क्षेत्र के उपभोक्ताओं का बिजली बिल में सुधार की मांग किया गया है.दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत विशनपुरदत्त को पिछले वर्ष 2021 में नवगठित नगर परिषद में सम्मिलित तो कर लिया गया.
पूर्णियां: जानकीनगर के धोबिया पोखर ने लील लिया तिन बच्ची की जान,पुरे गांव में मच गया कोहराम.
लेकिन उक्त पंचायत में गुजर बसर करने वाले लोगों को नगर परिषद के द्वारा किसी तरफ का नागरिक सुविधा प्रदान नही किया गया है.बाबजूद बिजली विभाग के द्वारा ग्रामीण परिवेश में रह रहे गरीब मजदूर लोगों से शहरी विपत्र के अनुसार बिजली बिल जमा करने का दबाब बनाया जा रहा.उन्होंने द्वे अधिकारियों से मामले उचित पहल करते हुए बिजली विपत्र में सुधार करवाने की मांग किया किया है.