बिजली के करेंट लगने से बाइस वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत.
बनमनखी(पुर्णिया):-बनमनखी में बिजली के करंट से एक 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गया है.घटना के परिजनों व आसपास के लोगों के बीच हाहाकार मच गया.मृतक की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 निवासी ब्रह्मदेव स्वर्णकार के पुत्र राजू स्वर्णकार के रूप में की गई है.घटना के संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय वार्ड पार्षद मो शकील उर्फ कारे मियां ने बताया कि मृतक राजू चिनिमिल परिसर में मौजूद पीपल के वृक्ष पर चढ़ कर टहनी तोड़ रहा था इसी क्रम में वह पास में मौजूद ग्यारह हजार बोल्ट के बिजली तार के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी.मौके पर पहुची बनमनखी पुलिस ने बिजली विभाग को घटना से अवगत कराते हुए बिजली आपूर्ति बंद करवाया तत्पश्चात सीढ़ी एवं रस्सा के सहयोग से युवक के शव को नीचे उतारा गया.इधर मौके पर पहुची मृतक के परिजनों शव से लिपट कर विलाप करने लगा.बनमनखी पुलिस ने स्थानीय लोगों के समक्ष पंचनामा बनाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल पुर्णिया भेज दिया गया.इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष विक्रम कुमार झा ने बताया कि 22 वर्षीय एक युवक बिजली की करेंट से निधन हो गया है. मामले में यूडी कांड अंकित कर मृतक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.