बिजली करंट से एक 3 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सरसी(पूर्णियां):-बिजली करंट लगने से एक 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई.जिससें परिजनों में कोहराम मच गया है.घटना के संबंध में जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि मृतक तीन वर्षीय कृष्णा कुमार पिता ओमप्रकाश कुमार साह ग्राम तेल्हारी टोला थाना भवानीपुर जिला पूर्णिया अपने घर से 15दिन पहले अपने ननिहाल सरसी थानाक्षेत्र अन्तर्गत कचहरी बलुआ पंचायत के बांध टोल मधुरा वार्ड नंबर -16 आया था.लेकिन शनिवार को बारिश के साथ हवा चल रही थी.इसी बीच बच्चा चापाकल पर पानी पीने गया.इसी बिजली का तार बच्चा पर गिर गया.परिजनों ने चीख-पुकार मचाया इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले बिजली आपूर्ति बंद किया इसके बाद बिजली करंट से गंभीर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसी ले जा रहा था कि बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई मासूम बच्चे की मौत के बाद बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया कचहरी बलवा पंचायत के पंचायत समिति राजीव कुमार राजा ने घटना की सूचना सरसी थाना पुलिस एवं विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बनमनखी के सहायक विद्युत अभियंता अजीत कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता सीताराम प्रजापति को सूचना दिया.इस बावत-सरसी थानाध्यक्ष मसूद हैदरी ने बताया कि बिजली करंट से एक 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई.शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा जाएगा