बाहरी तत्वों की एंट्री पर रोक से एक वर्ग विशेष परेशान: डॉ. भारतीय।
बनमनखी(पूर्णियां):-गोरे लाल मेहता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद भरतीय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गत दिनों गोरेलाल मेहता कॉलेज, बनमनखी के सभागार में निवर्तमान छात्रों के विदाई समारोह के अवसर पर छात्रों-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में कविता, गीत, नृत्य, नाटिका और भाषण जैसी प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।
उन्होंने कहा कि इसी दौरान कुछ उद्दण्ड युवकों द्वारा कार्यक्रम के एक-दो अंशों को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर “अश्लील भोजपुरी नृत्य” बताकर प्रचारित कर दिया।इन वीडियो को अपलोड करने से पहले न तो कॉलेज प्रशासन से अनुमति ली गई और न ही संबंधित छात्राओं की सहमति ली गई।
इस हरकत से छात्राओं की निजता का हनन हुआ है। प्रधानाचार्य डॉ भारतीय ने कहा कि जिस वीडियो को अश्लील भोजपुरी नृत्य कहकर प्रचारित किया जा रहा है, वह दरअसल हिन्दी नृत्य था, जो दहेजलोलुप समाज पर व्यंग्यात्मक प्रस्तुति थी।
इसे अश्लील बताना महिलाओं के प्रति कुत्सित मानसिकता और भोजपुरी भाषा का अपमान है। हम विधिक परामर्श लेकर शीघ्र ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेंगे। किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। डॉ. भारतीय ने यह भी कहा कि कॉलेज परिसर में बाहरी तत्वों की प्रवेश-निषेध नीति से कुछ लोग परेशान हैं और वही कॉलेज की छवि खराब करने की साज़िश कर रहे हैं।