बनममखी: एनएच-107 पर कार और बाइक की भिड़ंत, तीन गंभीर घायल, पूर्णिया रेफर.

PURNEA: बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-107 विश्वकर्मा चौक के समीप रविवार को एक कार और बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक, कार सवार महिला और सड़क किनारे खेल रही एक छह वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बनमनखी की ओर से पूर्णिया जा रही तेज रफ्तार कार के सामने अचानक सड़क किनारे खेल रही बच्ची आ गई। उसे बचाने के प्रयास में चालक ने गाड़ी मोड़ी, तभी सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सड़क किनारे खेत में जा पलटी और बाइक के परखच्चे उड़ गए।

 

घायलों की पहचान प्रेमलाल पासवान (40 वर्ष), पिता–चंद्रदेव पासवान, निवासी बेला सरसी (मोटरसाइकिल चालक), अन्नू कुमारी (6 वर्ष), पिता–श्याम शर्मा, निवासी विशाल बजरंगबली बस स्टैंड, बनमनखी तथा तैरती देवी (45 वर्ष), पति–तुलसी पासवान, निवासी काझा, थाना के नगर (कार सवार महिला) के रूप में हुई है।

 

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी पहुँचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को पूर्णिया रेफर कर दिया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

 

इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को जप्त कर लिया गया है तथा घायलों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया है। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।