बनमनखी(पूर्णियां) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गड़बड़ी करने वालों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सोमवार से हीं बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में स्टेटिक सर्विलांस टीम एसएसटी सक्रिय हो गई है।बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेश प्रीतम ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के दौरान मादक पदार्थ, अवैध धन और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से क्षेत्र में तीन स्थानों पर स्टेटिक सर्विलांस टीम की तैनाती की गई है।
उन्होंने बताया कि यह टीम 8 घंटे की शिफ्ट में 24 घंटे सक्रिय रहेगी। इसमें स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। टीम की तैनाती बरहरा के चटनामा, जानकीनगर थाना क्षेत्र के सुखिया मोड़ और चैनपुरा में की गई है।
एसडीपीओ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पांच स्तरीय पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अनुमंडल कार्यालय के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और परिसर के अंदर-बाहर बेरीकेडिंग की गई है।
उन्होंने बताया कि अनुमंडल परिसर के हर कोने पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अवैध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।