बनममखी(purnea):-सोमवार को परियोजना निदेशक, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, शेखपुरा पटना के निर्देश पर पूर्णिया जिला सिविल सर्जन प्रमोद कनौजिया एवं जिला संचारी रोग पदाधिकारी सह एड्स नोडल पदाधिकारी डॉ. कृष्ण मोहन दास के मार्गदर्शन में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रिंस कुमार सुमन के आदेशानुसार रसाढ़ काली मंदिर परिसर में आयोजित हुआ।
शिविर में एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी और सी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कालाजार, मलेरिया और हिमोग्लोबिन की कमी जैसी गंभीर बीमारियों की जांच की गई।
कार्यक्रम में मॉडल पीपीटीसीटी काउंसलर रमेश कुमार गोस्वामी, आईसीटीसी पर्यवेक्षक बी.एन. प्रसाद, डॉ. सुनील कुमार, लैब टेक्नीशियन आशीष कुमार, सीएचओ शबनम कुमारी, एएनएम जुली कुमारी, फार्मासिस्ट नवीन कुमार, संजय झा, स्टाफ नर्स रामधन प्रजापति, मनोरंजन कुमार और मोहम्मद अनवर नईम समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
इस शिविर में कुल 273 वयस्क और 45 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में रतिनाथ मिश्रा, दिलीप झा, आशा कार्यकर्ताओं की टीम, नवीन कुमार मिश्र, वार्ड सदस्य अजय कुमार झा, उपमुखिया बालबोध ऋषि, रघुनाथ मिश्र, विजय कुमार सिंह और दिनकर झा ने सक्रिय योगदान दिया।