*बनमनखी में सेवा और मानवता की मिसाल: बसंत यादव ने किया सातवां रक्तदान*

बनमनखी में सेवा और मानवता की मिसाल: बसंत यादव ने किया सातवां रक्तदान.

 

बनमनखी(पूर्णियां): जानकीनगर के चांदपुर भंगहा निवासी सह श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के जिला प्रबंधक बसंत यादव ने गुरुवार को अपना सातवां रक्तदान कर मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने निजी क्लिनिक में भर्ती एक्सीडेंटल मरीज प्रतिमा देवी (पति: अरविंद यादव) को जीवनदान देने के उद्देश्य से रक्तदान किया।

रक्तदान की खबर पाते ही बसंत यादव ने अपने सभी कामों को विराम देते हुए, बारिश में भीगते हुए, पूर्णियां पहुंचकर तुरंत रक्तदान किया। इस अवसर पर बसंत यादव ने कहा कि “श्रीमद्भगवद्‌गीता में दान का विशेष महत्व बताया गया है। गीता के अनुसार दान से दाता की आत्मा शुद्ध होती है।”

श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने बसंत यादव के इस सेवा कार्य को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया और कहा कि “रक्तदान महादान है। एक बार रक्तदान कर आप तीन लोगों की जान बचा सकते हैं।”

इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष आलोक अकेला, युवा ब्लड बैंक के संस्थापक कार्तिक चौधरी, और संघर्ष युवा क्लब के उपाध्यक्ष अभिमन्यु यादव भी उपस्थित थे। उन्होंने बसंत यादव के रक्तदान और सेवा कार्य की सराहना की।

बसंत यादव की यह सेवा यह संदेश देती है कि मानवता के लिए कदम उठाना हर किसी के बस की बात है और छोटे प्रयास भी जीवन बदल सकते हैं।

#बनमनखी#सम्पूर्ण_भारत#सुनील_सम्राटBanmankhi NewsPurnea news