बनमनखी में भव्य रूप से निकाली जाएगी शोभा यात्रा,शोभा यात्रा में सामिल होगा श्री राम का 10 फिट उची मूर्ति

**बनमनखी में भव्य रूप से निकाली जाएगी शोभा यात्रा,शोभा यात्रा में सामिल होगा श्री राम का 10 फिट उची मूर्ति.*

प्रतिनिधि,बनमनखी:-रविवार को रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर में विगत 10 अप्रैल 2022 को होने जा रहे हैं रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता रामनवमी शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष गुड्डू चौधरी ने की.जिसमें शोभा यात्रा को सफल बनाने एवं विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.बताया गया कि इस बार रामनवमी शोभा यात्रा मैं विशेष रुप से बाहर के ढाक,पंजाबी ढोल,घोड़ा आदि रहेंगे जिसमें मुख्य रुप से आकर्षण का केंद्र श्री राम जी का 10 फीट का मूर्ति रहेगा. शोभा यात्रा को सफल बनाने में बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद रहे.जिसमें मुख्य रूप से रामनवमी शोभा यात्रा समिति अध्यक्ष गुड्डू चौधरी,राजेश कुमार,जयप्रकाश कुमार, घटवार झा,विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, बजरंग दल के मोनू सिंह,किशोर कुमार,बिट्टू शाह,रुपेश यादव,अमरकांत बाबा,जब्बार यादव,अनिल मेहरा,इंद्रदेव यादव आदि मौजूद थे.
फोटो:बैठक में मौजूद शोभा यात्रा समिति के सदस्य.