बनमनखी(पूर्णियां):-पिछले छह माह तक चली मंथन के बाद आखिरकार पूर्णियां जिला के बनमनखी में पत्रकार संघ का गठन हो गया.जिसका विधिवत चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया.पत्रकार संघ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार बमशंकर झा एवं वरिष्ट पत्रकार अवधेश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार संघ बनमनखी के विधिवत चुनाव कराने को लेकर पूर्व में हीं अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी, अधिवक्ता संघ बनमनखी एवं थाना अध्यक्ष बनमनखी को लिखित रूप से अवगत करा दिया गया था.जिस आलोक में रविवार को अधिवक्ता संघ बनमनखी के प्रांगन में एक जुट हुए बनमनखी अनुमंडल के विभिन्न अखबार,टीवी चैनल,यूट्यूब न्यूज चैनल के पत्रकारों के बीच चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ किया गया.जिसमें सर्वसम्मति से चुनाव पदाधिकारी बमशंकर झा,सहायक चुनाव पदाधिकारी अवधेश राय ने पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद के लिए सुनील सम्राट के नाम का प्रस्ताव दिया.जिसपर उपस्थित सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए सुनील सम्राट को अध्यक्ष के रूप में स्वीकार किया.