बनमनखी में पत्रकारों द्वारा एसडीपीओ के कार्यो की प्रशंसा।
बनमनखी (पूर्णियां):-बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के स्थांतरण को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कक्ष में बनमनखी के पत्रकारों ने अपनी और से विदाई समारोह किया।एसडीपीओ सुबोध कुमार के सात माह का कार्यकाल बेमिसाल,अपराधियों को पुलिसिया प्यार देकर सलाखों में भेजना अपराध मुक्त बनाना पहली प्राथमिकता रही,इस दौरान उनके कार्यो की खूब चर्चा हो रही है।
बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में किये कार्यो की सराहना की गई एवं उनके द्वारा बनमनखी के पत्रकारों को समाचार प्रेशन में किये गये सहयोग की प्रशंसा की गई और अपने कार्य अवधि में उनके द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सभी व्यक्तताओं ने सराहना की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बंमशकर झा,सुनील सम्राट,गौरव गुप्ता,बिट्टू कुमार,एमएस परदेशी,बंकु कुमार,सुशील झा, विजय साह,रामदेव कुमार उपस्थित हुए।