बनमनखी में निजी विद्यालयों की एकजुटता को नई दिशा.

रिया पब्लिक स्कूल, संत कबीर नगर धरहरा में निदेशकों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न...........

बनमनखी (पूर्णियां) : प्रखंड क्षेत्र के निजी विद्यालयों की समस्याओं के समाधान और आपसी समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से मंगलवार को रिया पब्लिक स्कूल, संत कबीर नगर धरहरा में सीमांचल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, पूर्णिया प्रमंडल के बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने की।

बैठक में प्रखंड स्तर पर संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ ही शिक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से प्रखंड प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में बनमनखी प्रखंड कमिटी का गठन किया गया।

 

नवगठित प्रखंड कमिटी में वप्रखंड संरक्षक : सदानंद यादव,प्रखंड अध्यक्ष : कुमोद कुमार,कोषाध्यक्ष : कुन्दन कुमार साह,सचिव : रविन्द्र कुमार मंडल,उपाध्यक्ष :सुदर्शन कुमार,राजेश कुमार,राज कुमार,उपसचिव :असीम कुमार मुखर्जी एवं कार्यकारिणी सदस्य :रतन कुमार, राजीव कुमार, रंजन कुमार का चुनाव किया गया।

बैठक में निजी विद्यालयों के सामने आने वाली प्रशासनिक और तकनीकी चुनौतियों पर विशेष चर्चा हुई। इनमें—ई-संबंधन, यू-डाइस, आरटीई, ज्ञानदीप पोर्टल की तकनीकी बाधाएं जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से शामिल रहे।

जिला अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि संगठन निरंतर शिक्षा विभाग से संपर्क में है और निजी विद्यालयों की समस्याओं के समाधान हेतु जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने विद्यालय संचालकों की एकजुटता को समाधान का मुख्य आधार बताया।

जिला सचिव मनोरंजन कुमार ने सभी निदेशकों से 11 जनवरी को होने वाली जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
जिला आईटी एवं मीडिया प्रभारी ऋतुराज आनंद ने ई-संबंधन और ज्ञानदीप पोर्टल से जुड़ी तकनीकी दिक्कतों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।

बैठक में प्रखंड प्रभारी विक्रम सिंह, सह प्रभारी ममता कुमारी, जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर झा, अशोक कुमार साह, जिला कोषाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार झा, उपसचिव कवीश कुमार, मो. अंसर आलम, कार्यकारी निदेशक भरत कुमार सिंह सहित कई विद्यालयों के निदेशक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन रिया पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कुन्दन कुमार साह ने किया।

#EducationalLeadership#EducationNews#GeneralBodyMeeting#PrivateSchools#SchoolAssociation#SchoolCommitteebanmankhi
Comments (0)
Add Comment