बनमनखी में एक चौक के नामकरण को लेकर स्थानिय कुछ लोगों ने जताई नाराजगी,डिप्टी सीएम से मूर्ति अनावरण पर रोक लगाने की किया मांग.

बनमनखी में एक चौक के नामकरण को लेकर स्थानिय कुछ लोगों ने जताई नाराजगी,डिप्टी सीएम से मूर्ति अनावरण पर रोक लगाने की किया मांग.

✍️प्रदीप कु. मेहता,

बनमनखी(पूर्णिया):-बनमनखी नगर परिषद के एक चौक का नामकरण एवं प्रतिमा अनावरण को लेकर मामला गरम होते जा रहा है.मामले में स्थानीय समाजसेवी प्रदीप कुमार मेहता ने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को स्थगित करने हेतु उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित अन्य वरीय अधिकारियों को वाट्सएप के जरिये पत्र प्रेषित किया है.उन्होंने बताया कि बनमनखी नगर परिषद चौक से उत्तर दर्जी पट्टी जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर एक निजी व्यक्ति का स्मारक बनाया गया है.

जिसका अनावरण आगामी 22 अगस्त को निर्धारित भी कर दिया गया है.जिसपर अविलंब रोक लगाई जाय. उन्होंने कहा कि पुर्णिया सदर विधायक विजय खेमका अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए जिस सरकारी स्थल पर अपने स्वर्गिय पिता मंगलचंद खेमका का आदमकद प्रतिमा लगाकर खेमका चौक बनाने की षड्यंत्र कर रहे हैं.सबसे पहले उन्हें स्वर्गीय खेमका के द्वारा बनमनखी के हित में किये गए सामाजिक योगदान के रूप में कितने स्कूल,कॉलेज,धर्मशाला, मंदिर,मस्जिद एवं अस्पताल का निर्माण करवाये गए हैं बताना चाहिए.जब तक इसका माकूल जबाब नही मिल जाता तब तक ऐसे कृत पर रोक लगाई जाए.उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का बनमनखी सहित पूर्णिमा जिला के उत्थान और उन्नति में किसी तरह का कोई योगदान नही रहा, भला ऐसे लोगों के नाम पर लगाई गई प्रतिमा और उसके नाम पर जबरन थोपी जा रही चौक को आखिर बनमनखी वासी क्यों स्वीकार करेंगे.

विज्ञापन

समाजसेवी श्री मेहता ने कहा कि पुर्णिया के प्रथम सांसद स्वतंत्रता सैनानी स्वर्गिय अनुपलाल मेहता जी ने आने वाली पीढ़ियों के लिए सैकड़ों एकड़ जमीन सरकार को दान देकर बनमनखी में दो-दो शिक्षण संस्थान दिया.उनका आज तक किसी चौक पर एक अदद प्रतिमा लगाने की किसी नेता द्वारा हिम्मत नही दिखाई गई है.इतना ही नही बनमनखी को अनुमंडल का दर्जा दिलाने वाले भूतपूर्व विधायक स्वर्गिय चुन्नीलाल राजवंशी का आज कोई नाम तक नही ले रहा है.यदि प्रतिमा हीं लगाना है तो बनमनखी में स्वतंत्रता सैनानी स्वर्गीय अनुपलाल मेहता एवं भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय चुन्नीलाल राजवंसी जी का लगाया जा ताकि लोग आने वाले पीढ़ियों को उनके जीवनी व योगदान के बारे में बतला कर गर्वान्वित हो सके.

दरअसल आगामी 22 अगस्त को बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद द्वारा स्वर्गिय मंगल चंद खेमका जी के मूर्ति अनावरण का समय निर्धारित किया गया है.जिसकी सूचना पर राजीव कुमार रंजन नेतृत्व में कुछ युवा सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं.मामले में राजीव कुमार रंजन द्वारा नगर परिषद जे कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी सौंपा गया है.हालांकि सीएम के द्वारा मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के निमित्त स्थानीय अधिकारियों द्वारा किसी तरह की कोई पुष्टि नही की जा रही है.

विज्ञापन