प्रतिनिधि, बनमनखी:-आज बनमनखी भाजपा ग्रामीण मंडल कार्यसमिति की बैठक मझुआ प्रेमराज पंचायत के सरसी बाजार में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप झा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक श्री कृष्ण कुमार ऋषि जी ,पूर्व जिला अध्यक्ष वीर नारायण गुप्ता जी, जिला महामंत्री राजेश रंजन जी, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह जी, जिला मंत्री संतोष चौरसिया जी, एवं बड़हरा कोठी के मंडल अध्यक्ष मंटू कुमार दास जी उपस्थित हुए। बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि एवं वंदेमातरम गीत के साथ हुई। बैठक में सभी मंडल के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष, सभी बूथ अध्यक्ष एवं सभी शक्ति केंद्र प्रभारी शामिल हुए ।बैठक में सभी बूथ अध्यक्षों से आग्रह किया गया कि 1 सप्ताह के अंदर पन्ना प्रमुख बनाकर जिले को समर्पित कर दें इसके साथ ही भाजपा के संगठन महा विस्तार अभियान में शामिल होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। आज 11 फरवरी होने के कारण श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने समर्पण दिवस के रूप में भी मनाया।इस कार्यक्रम में मंच संचालन भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप झा ने किया।बैठक में अखिलेश सिंह,संजय मंडल, सुरेन्द्र साह,संजय झा, नवनीत सिंह,विजय सिंह, वीरेंद्र सिंह,दीप नारायण राम,बेदानंद यादव, रामचंद्र चौधरी, ब्रह्मदेव चौधरी, सत्य नारायण मंडल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।