बनमनखी(पूर्णियां):-बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू ने किया.आयोजित बैठक में अधिकारी के अलावा सभी पंचायत के मुखिया,पंचायत समिति सदस्य आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. आयोजित बैठक में सभी विभागों की समीक्षा किया गया. साथ ही क्षेत्र के समस्याओं से अवगत होते हुए उसके समाधान का निर्णय लिया गया. बैठक में मनरेगा, कृषि, शौचालय,आंगनवाड़ी से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया गया और संबंधित योजनाओं को किस तरह से धरातल पर लाया जाए उसकी विस्तार से चर्चा किया गया. बैठक के दौरान 15वां वित्त और अष्टम वित्त योजनाओं से सड़क, गली नली, आदि के निर्माण पर भी चर्चा की गई. आयोजित बैठक में उप प्रमुख पंकज कुमार मंडल के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार, अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेनू कुमारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार ताती, कृषि समन्वयक राजेश कुमार के अलावा मुखिया विनोद यादव,नाजिया खातून, मनोज ऋषि, नजीर आलम, संजय पासवान, मुकेश यादव,अरुणा देवी, नंदन सिंह, रक्षा कुमारी, चंद किशोर तुरहा, बसंत उरांव,आशा देवी के अलावा समिति सदस्यों में श्यामदेव ठाकुर,दिलीप यादव,गिरजा देवी, कविता देवी, राजीव कुमार, राजीव कुमार,सुनीता हसदा, किशोर यादव आदि मौजूद थे.