*बनमनखी-बड़हरा कोठो मार्ग पर हादसे में युवक की मौत, पीड़ित परिवार को मिला 20 हजार का सहयोग।*

*मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीडीओ ने सौंपा चेक।*

बनमनखी (पूर्णिया)।:-शुक्रवार की शाम बनमनखी-बड़हरा कोठो मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के परिजनों को शनिवार को प्रशासन की ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने मृतक की मां ललिता देवी को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।

 

इस मौके पर आरओ बालकृष्ण भारद्वाज सहित अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। बीडीओ ने कहा कि प्रशासन दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है और हरसंभव सहायता दी जाएगी।गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम सुखासन के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में लादूगढ़ पंचायत वार्ड संख्या 05 निवासी नीतीश कुमार (25 वर्ष), पिता सिकंदर यादव की मौत हो गई। वहीं उसका साथी सुजीत कुमार (30 वर्ष), पिता दिलीप यादव, निवासी बैरख रानीगंज गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

परिजनों के अनुसार नीतीश अपने चचेरे भाई के साथ बनमनखी बाजार सब्जी लाने जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल सुजीत को पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे।

 

मृतक की मां बेटे का शव देखकर बार-बार बेहोश हो रही थीं। परिजनों के करुण क्रंदन से अस्पताल परिसर गमगीन माहौल में बदल गया।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और दोषी चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

#banmankhi_news#editor_sunil_samrat#prakhand_pramukhBreaking NewsCrime News