बनमनखी प्रखंड के नवनियुक्त सभी शिक्षकों को मार्च महिना से जाय वेतन का भुगतान: चन्दन साह

**बनमनखी प्रखंड के नवनियुक्त सभी शिक्षकों को मार्च महिना से जाय वेतन का भुगतान: चन्दन साह.*

**मुख्यमंत्री,शिक्षामंत्री,अपर मुख्य सचिव सहित प्राथमिक शिक्षा निदेशक को ईमेल से पत्र लिखकर किया गया मांग.*

प्रतिनिधि,बनमनखी:-माह फरवरी 2022 मे बिहार के प्राथमिक मध्य विद्यालय मे नवनियुक्त शिक्षक को माह मार्च 2022 से वेतन देने के की मांग शिक्षक चन्दन साह ने किया है.इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री,अपर मुख्य सचिव के अलावा प्राथमिक शिक्षा निदेशक बिहार को ईमेल से पत्राचार किया है.बनमनखी प्रखंड के शिक्षक सही साह ने कहा कि बिहार के सभी जिलो मे नवनियुक्त शिक्षक जो अपने जिले से अधिक दूरी पर नियुक्त हुए है.जिसे आवासन,भोजन एवं यात्रा आदि पर खर्च हो रही है.खासकर इसबार महिला शिक्षक भी बहुत दूर दराज से नौकरी करने के लिए विभिन्न जिलो मे नवनियुक्त हुई है.जिन्हे दूर रहने से ही अधिक परेशानी हो रही है.उपर से खर्च का भी सामना करना पड रहा है.सभी नवनियुक्त शिक्षक एवं शिक्षिका को आर्थिक एवं मानसिक तनाव को दूर कर शिक्षण कार्य के लिए स्वतंत्र रखने हेतु माह मार्च से ही वेतन देने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक को जो ही अल्प वेतन मिल रही है वो यदि समय पर मिले तो शिक्षक अपने जीविका के लिए तनाव ग्रस्त नही होंगे. सभी नवनियुक्त शिक्षक को माह मार्च से वेतन देने के लिए वर्तमान सत्र मे ही आवंटन को छोड़ना चाहिए. पूर्व के शिक्षक मे नवप्रशिक्षित शिक्षक का तीन वर्षो से एरियर नही मिलने से शिक्षक तनाव ग्रस्त है.