*बनमनखी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अंडा-नाश्ता दुकान से 15 लीटर देशी शराब बरामद, पाँच गिरफ्तार.*

बनमनखी (पूर्णिया):-बनमनखी थाना पुलिस ने शनिवार शाम पिपरा पंचायत में छापेमारी कर एक अंडा-नाश्ता दुकान से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया और पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिपरा वार्ड नं. 06 निवासी लक्ष्मण कुमार अपने अंडा-नाश्ता दुकान में चोरी-छिपे देशी शराब बेचने और पिलाने का काम कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुँचा और छापेमारी की तो दुकान के अंदर पाँच युवक शराब पीते पकड़े गए। पुलिस की गाड़ी देखते ही सभी युवक भागने का प्रयास किए, लेकिन मौके पर मौजूद बल की मदद से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अजय ऋषि (26 वर्ष), पिता राजेन्द्र ऋषि, लक्ष्मण कुमार (18 वर्ष), पिता सुरेन्द्र ऋषि, (दुकानदार), पप्पु कुमार यादव (29 वर्ष), पिता विजय यादव,बब्लू कुमार यादव (29 वर्ष), पिता राणा यादव और मिथलेश कुमार (25 वर्ष), पिता अशोक यादव, सभी निवासी-नवटोलीया पिपरा,थाना-बनमनखी के रूप में की गई।उक्त सभी आरोपितों की ब्रेथ एनालाईजर से जांच की गई, जिसमें सभी युवक में अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई।

 

इधर पुलिस ने तलाशी के दौरान दुकान के भीतर से हल्के पीले रंग के डालडा डिब्बा और अंडे की ट्रे के नीचे रखे बोरे से कुल 8 लीटर तथा काउंटर के नीचे टाटी में छुपाकर रखे प्लास्टिक झोले से 7 लीटर देशी शराब बरामद किया। इस तरह कुल मिलाकर लगभग 15 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई। मौके पर ही स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में शराब को सीलबंद कर जप्त सूची तैयार की गई।थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और ऐसे में अवैध शराब का रखना, बेचना और पीना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। सभी अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

#crime_news_banmankhi