*बनमनखी: नवरात्रि के पहले दिन जीएसटी बचत उत्सव का तोहफा, विधायक ऋषि ने प्रधानमंत्री का जताया आभार.*

बनमनखी:-स्थानीय विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को जीएसटी बचत उत्सव का तोहफा देकर गरीबों, मध्यमवर्गीय परिवारों, व्यापारियों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के जीवन में खुशियां बांटने का कार्य किया है।

 

विधायक ऋषि ने कहा कि बिहार में नवरात्रि के साथ ही त्योहारों का मौसम शुरू हो जाता है, जो छठ पर्व तक लगातार चलता है। ऐसे समय में प्रधानमंत्री ने आम लोगों को जीएसटी की नई दरों के माध्यम से आर्थिक उपहार दिया है। उन्होंने बताया कि नई दरें लागू होने के बाद रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली लगभग सभी वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी, जिससे हर वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा।

 

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद 75 वर्षों में कांग्रेस ने कभी गरीबों की चिंता नहीं की, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी हमेशा गरीबों के हित में कार्य करते हैं। विधायक ने कहा कि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं।

 

ऋषि ने बताया कि इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वे और भाजपा कार्यकर्ता व्यापारियों, आम नागरिकों और दुकानदारों के बीच जाकर उन्हें इस योजना की जानकारी दे रहे हैं, ताकि लोग इसका पूरा लाभ उठा सकें।

 

इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष चौरसिया, सूरज गुप्ता, जानकीनगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश रंजन, जानकीनगर बाजार मंडल अध्यक्ष गुंजन शर्मा, बरहरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मंटू दास, महामंत्री बृजमोहन सिंह, संतोष चौधरी, अशोक मुखिया, महेश पोद्दार, राजू बहरदार, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनीता देवी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

#Banmankhi_Vidhan_Sabha_Seat#purnea#बनमनखी#सुनील_सम्राटBihar news