बनमनखी थाना इंस्पेक्टर विद्यानंद पासवान को पुष्प गुच्छ वह माला पहनाकर विदाई किया:- अभाविप

प्रतिनिधि, बनमनखी(पुर्णिया):- बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर चौक बनमनखी समीप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बनमनखी के द्वारा बनमनखी थाना इंस्पेक्टर का विदाई समारोह आयोजित की गई।इस मौके इंस्पेक्टर विद्यानंद पासवान को पुष्प गुच्छ वह माला पहनाकर स्वागत किया गया।वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री विशाल कुमार ने कहा कि बनमनखी थाना में लगभग 3 साल से कार्यरत में विद्यानंद पासवान सर बनमनखी थाना में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत थे।और कभी भी बनमनखी के लोगों को ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि वह एक प्रशासनिक पुलिस अधिकारी है।हर लोगों के साथ आम पब्लिक के साथ हमेशा साथ में बैठते थे।सभी का बात सुनते थे।सभी के साथ मिलजुल कर रहते थे,और अपनों से बढ़कर सबसे प्यार करते थे। आज या दिन हम सभी कार्यकर्ता के लिए एक भावुक का पल था। और यह दिन इंस्पेक्टर सर का हमेशा याद दिलाता रहेगा।वही कॉलेज अध्यक्ष जीवछ यादव ने कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर विद्यानंद जी सर जो बनमनखी जानकीनगर, सरसी तिनों थाना में पुलिस के तरह ना बल्कि एक समाजसेवी के तरह अपना योगदान दिया है आज तक सरकारी रिवाल्वर भी नहीं लिए थे वो सेवानिवृत्त हुए आज हम सभी विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता पुष्प गुच्छ माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर उपस्थित,काॅलेज मंत्री अंकुर यादव,कल्याण छात्रवास प्रमुख आदित्य आनन्द, प्रहलाद कुमार, मुकेश कुमार, कुन्दन कुमार और दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।