बनमनखी चीनी मिल के लिए जंनसंघर्ष तेज हस्ताक्षर अभियान शुरू :-एमएसयू
श्री मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिन में हमलोगों ने 51 हजार लोगों का हस्ताक्षर जुटाने लक्ष्य रखा है।इस हस्ताक्षर अभियान की खास बात ये है कि फिजिकल और डिजिटल दोनो माध्यम से हस्ताक्षर आमलोगों के करवाए जाएंगे।और बाद में संग्रहित हस्ताक्षर के साथ एक ज्ञापन उद्योग मंत्री, मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री,राज्यपाल,व राष्ट्रपति महोदय सौपा जाएगा।
बनमनखी “चीनीमिल” का जिसका आंशिक व पुनर शिलान्यास का वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तिथि तक घोषित कर दिया गया।अमुमन हर चुनाव से पहले बनमनखी की भोली भाली जनता को चीनी मिल के हसीन सपने दिखाए ओर वोट लिए लेकिन स्थिति जस के तस है।देखना दिलचस्प होगा कि “मिथिला स्टूडेंड यूनियन” के बैनर तले बनमनखी वासियों के सपने को पंख लगता है या फिर वही स्थिति की पूर्णाव्रिति होती है। चीनी मिल को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की शहर वासियों खूब चर्चा है लोगों को आशा की नई किरण नजर आई है।
इस अवसर पर रविंद्र यादव,मो0 मुस्तकीम,शोनु सिंह,अमरनाथ बाबा,संजय ऋषि,विनोद पासवान,अजय रजक, अक्षय कुमार आशुतोष कुमार विवेक कुमार सन्नी राजपूत भोला यादव,जोली गुप्ता,मुकेश स्वर्णकार,समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे….