बनमनखी (पूर्णिया):-बुधवार का दिन बनमनखी के न्यायिक इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होने जा रहा है। बिहार के माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री पवन कुमार भीमप्पा बजंथरी, न्यायमूर्ति सुधीर सिंह,न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद,न्यायमूर्ति संदीप कुमार ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से बनमनखी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय भवन के निर्माण कार्य का आधारशिला रखी। इस अवसर पर वर्चुअल मोड के ज़रिए बनमनखी न्यायालय परिसर में उत्साह और हर्ष का माहौल रहा।
जानकारी के अनुसार, बनमनखी में व्यवहार न्यायालय के लिए करीब 10 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है, जिस पर लगभग 34 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक और सुसज्जित न्यायालय भवन का निर्माण किया जाएगा।
वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बनमनखी के सब-जज श्री सतीश मणि त्रिपाठी,मुंसिफ श्री अनुराग, एसडीएम प्रमोद कुमार, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार शाह, महासचिव राकेश कुमार सिंह, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं न्यायालय कर्मी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में बिहार के चीफ जस्टिस पवन कुमार भीमप्पा बजंथरी ने कहा कि “न्याय तक आमजन की पहुंच को सुदृढ़ करने के लिए राज्य के सभी अनुमंडलों में व्यवहार न्यायालयों के भवन निर्माण की प्रक्रिया तेज की गई है। बनमनखी, धमदाहा और वैसी में बहुत जल्द अपने-अपने व्यवहार न्यायालय भवन होंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि पूर्णिया कोर्ट परिसर में विशेष पोस्को कोर्ट का भी निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा, जिसका शिलान्यास भी उन्होंने वर्चुअल माध्यम से किया।
इस अवसर पर प्रशासन प्रभारी अरुण महतो, उपस्थापक ऋषिकेश कुमार शाह, निरंजन कुमार, कार्यालय कर्मी कुमार भरत भूषण, विनीत रंजन, रोशन झा सहित कई अधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे।