*बनमनखी के 6 पंचायतों में कन्या विवाह मंडप निर्माण हेतु भूमि चिन्हित.*

बनमनखी (पूर्णिया):- बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत बनमनखी प्रखंड की 6 पंचायतों में विवाह मंडप निर्माण हेतु भूमि चिन्हित की है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक बोझ कम करना और शादी समारोह के लिए उचित स्थल उपलब्ध कराना है।

 

योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए जिले के उप विकास आयुक्त, जिला परिषद और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

चिन्हित पंचायतें नाम:

  • मोहनीयां चकल
  1. कचहरी बलुआ
  2. धरहरा चकला भुनाई
  3. रामपुर तिलक
  4. जियनगंज
  5. काझी हृदय नगर

बीपीआरओ चंदन कुमार और अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन ने क्षेत्र का सर्वेक्षण कर प्रत्येक पंचायत के लिए उपयुक्त भूमि खोजी। बीपीआरओ चंदन कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में छह पंचायतों की भूमि चिन्हित कर सूची भेज दी गई है। शेष पंचायतों की भूमि भी शीघ्र चिन्हित कर भेजी जाएगी।

 

निर्माण हेतु प्रत्येक विवाह मंडप के लिए 13,200 वर्ग फीट भूमि की आवश्यकता होगी। प्रत्येक पंचायत में विवाह मंडप के निर्माण पर लगभग 50 लाख रुपये की लागत आएगी। यह भवन ग्राम पंचायत स्तर पर बनाया जाएगा।

 

योजना के पूर्ण होने पर ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों को शादी और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए स्थायी और सुलभ स्थल उपलब्ध होगा।

#banmankhi_news#purnea#purnea_news#सम्पूर्ण_भारत
Comments (0)
Add Comment