*बनमनखी के सुमरित एवं मातूराम कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित हुआ शिक्षा संवाद कार्यक्रम, एसडीएम ने दिया सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी.*

बनमनखी(पूर्णियां):-सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी मो अहमद अली अंसारी के अध्यक्ष में सुमरित उच्च विद्यालय एवं मातूराम कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक को संबोधित करते हुए एसडीएम मो अंसारी ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेको योजना को धरातल लाया है.जिसका लाभ आज बिहार के हर छात्र-छात्राओं को मिल रहा है.

 

 

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा पड़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार के तहत विद्यालय में भवन का निर्माण एवं विकास योजना,शैक्षणिक प्रोत्साहन राशि,पोशाक योजना,निशुल्क शिक्षा,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,बालक-बालिका प्रोत्साहन राशि योजना,स्मार्ट क्लास,उन्न्यन पेज-दो,कम्प्यूटर शिक्षा ,मिशन दक्ष,मिशन निपुण,विशेष कक्षा का संचालन, कुशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना,मैट्रिक छात्रवृति योजना सहित अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है.जिसका शत प्रतिशत लाभ बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के सभी अध्यनरत छात्र-छात्राओं को मिले इसके लिए ही शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

 

 

इस अवसर पर सुमित उच्च विद्यालय बनमनखी के प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार यादव, शिक्षक में तरुण सिंह,राजेश पासवान, संजय सिंह अमरेंद्र प्रसाद,अरुण कुमार, सुनील कुमार,मुकेश कुमार,काशेश्वर चौधरी, सादिक हसन,अर्जुन शाह, मुकेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह,कुमोद रंजन,असद राजा,अजीत कुमार,मुकेश कुमार गुप्ता,अंशु कुमार,अनिल मंडल, तनुजा कुमारी,संगीता कुमारी,अब्दुल गनी के अलावा मातुराम कन्या उच्च विद्यालय बनमनखी में प्रभारी प्रधानाध्यापक अभय कुमार सिंह,शशि शेखर,सतीश सिंह चंद्रशेखर शर्मा आदि मौजूद थे।

Banmankhi NewsCMO BiharDM Purneasdm banmankhi