*बनमनखी के विभिन्न पीडीएस दुकान पर लगेगा मेगा कैम्प,बनवाया जाएगा आयुष्मान कार्ड:कृष्ण.*

*बनमनखी के विभिन्न पीडीएस दुकान पर लगेगा मेगा कैम्प,बनवाया जाएगा आयुष्मान कार्ड:कृष्ण.*

 

 

बनमनखी(पूर्णियां):-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निशुल्क विषेश कैंप का आयोजन किया गया है ,इस संबंध में जानकारी देते हुए बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान प्रारंभ कर दिया गया है इस संबंध में उन्होंने बताया कि 18 से 31 जुलाई तक जन वितरण दुकानों पर मुक्त आयुष्मान कार्ड बनेगा आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया विशेष अभियान के तहत प्रारंभ कर दिया गया है,

 

पीडीएस दुकानों पर सिविर लगाकर 31 जुलाई 2024 तक कार्ड बनाया जाएगा इस दौरान शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ,आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का कार्ड तैयार किया जाएगा इससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के गरीबों को पांच लाख तक का मुक्त इलाज करने की सुविधा मिलती है देश के चयनित अस्पतालों में दवाइयां एवं भोजन की मुक्त सुविधा भी मिलती है

 

,उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में राज्य में कुल 2 करोड़ 95 लाख 9726 लाभार्थी का कार्ड निर्माण हो चुका है, वहीं बनमनखी प्रखंड में 72 000 राशन कार्ड धारी में से 226 00 परिवारों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है शेष वंचित परिवार इस विशेष अभियान में जुड़कर कार्ड बनवा सकते हैं, उन्होंने कहा कि प्रत्येक डीलर के दुकान पर कॉमन सर्विस सेंटर के लोगों का नाम तय कर दिया गया है

 

 

कैंप में पात्र लाभुकों को बैठने की व्यवस्था और ऑपरेटर के लैपटॉप प्रिंटर बायोमेट्रिक मशीन एवं एंड्राइड मोबाइल के साथ व्यवस्था की गई है ताकि लाभार्थियों को कार्ड बनाने में किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े कार्ड निर्माण कार्य हेतु सरकारी पत्र के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी एवं प्रखंड आपूर्ति प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है की स्वयं पहल करते हुए इस महत्वाकांक्षी योजना का सत प्रतिशत लाभ लाभुकों को मिले इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें