बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी अनुमंडल के नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में हुलास कुमार ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है.इससे पूर्व वे अपराध अनुसंधान विभाग में बतौर पुलिस उपाधीक्षक के रूप में तैनात थे.पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता अनुमंडल क्षेत्र में विधी व्यवस्था को कायम रखने के साथ-साथ अनुमंडल क्षेत्र के तीनों थाना क्रमशः बनमनखी, सरसी एवं जानकीनगर में लंबित लुट कांड सहित अन्य आपराधिक कांडों का त्वरित गति में उद्भेदन करना होगा.इसके अलावा अनुमंडल के तीनों थाना के सभी लंबित एवं घटित कांडो का अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा.साथ हीं अनुमंडल क्षेत्र में बढ़े क्राइम को कंट्रोल कर आम अवाम में पुलिस के प्रति विश्वास जगाना मेरा लक्ष्य होगा.एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र में विधी व्यवस्था दुरुस्त करने, कमजोर वर्ग के लोगों सहित आम जनता को प्रयाप्त सुरक्षा प्रदान करने तथा पुलिस पब्लिक के बीच आपसी सहयोग एंव समन्वय स्थापित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा.मौके पर मौजूद निर्वतमान एसडीपीओ कृपा शंकर आजाद ने नवस्थापित एसडीपीओ हुलाश कुमार को पद भार सौंपा.