बनमनखी अनुमंडल के आठ प्रशिक्षण केन्द्रो पर पाँच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण प्रारंभ
बनमनखी ,पूर्णिया:- बनमनखी अनुमंडल के आठ प्रशिक्षण केन्द्रो पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ग्यान वर्ग प्रथम के चहक प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ की गई है जिसमे उच्च विद्यालय मधुवन उच्च विद्यालय ढोढाई पिपरा बीआरसी लर्निग सेंटर बनमनखी ठाकुर उच्च विद्यालय खुट जानकीनगर लिलजु उच्च विद्यालय बुढिया आदर्श मध्य विद्यालय कचहरी बलुआ मध्य विद्यालय चाँदपुर भंगहा मे आठ मेंटर के देखरेख मे प्रारंभ कर दी गई है।
इस प्रशिक्षण के उपरांत विद्यालय स्तर पर वर्ग प्रथम के बच्चो को तीन माह तक विद्यालय आधारित गतिविधि के तहत चहक मॉड्यूल आधारित विषय पर आयोजित की जाएगी।