बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत जाति जनगणना प्रथम चरण में सफल रहा

बनमनखी, पुर्णिया:- बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा जाति जनगणना कार्य का प्रथम चरण सफल रहा सत्य प्रतिशत सभी प्रगणक पर्यवेक्षक के द्वारा जनगणना का सफल कार्य करते हुए अनुमंडल जनगणना कंट्रोल रूम में जमा कर दिया गया है विदित हो कि प्रथम चरण जनगणना कार्य का 21 जनवरी तक सभी कार्य करके अनुमंडल कंट्रोल रूम में जमा करने का प्रखंड विकास पदाधिकारी शह जनगणना चार्ज पदाधिकारी बनमनखी सरोज कुमार के द्वारा आदेश निर्गत हुआ था जिसे बनमनखी अनुमंडल के जनगणना कार्य में शामिल सभी शिक्षक शिक्षिकाएं टोला सेवक तालिमी मरकज आंगनवाड़ी सेविका ने पूरी पारदर्शिता के साथ स समय कार्य का संपादन कर जमा कर दिए जिससे बनमनखी अनुमंडल के कर्मी कार्य के प्रति कितने जवाब देह है इससे साफ स्पष्ट होता है पदाधिकारियों के साथ साथ जनगणना कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मी ने सभी का हृदय से आभार प्रकट किए आभार प्रकट करने वालों में अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी नवनील कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी बनमनखी सरोज कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनमनखी मिश्रीलाल यादव अनुमंडल जनगणना कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मी नीतीश कुमार, तरुण कुमार पासवान, चंदन कुमार साह, फहीम अहमद, ललन कुमार निराला, हर्षवर्धन राय, राजेश रंजन भारती, शंभू कुमार राम, इम्तियाज आलम, आदि सबने आशा व्यक्त किए की भविष्य में जो भी कार्य बनमनखी अनुमंडल के कर्मी को सौंपा जाएगा उसे स समय निष्पादन करने का काम करेंगे और बनमनखी का नाम पूरे जिला में एक नंबर पर रखेंगे,