बनमनखी में जीविका दीदी ने निकाली जागरूकता रैली.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-मद्य निषेध जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को बनमनखी प्रखंड के विभिन्न गांवों में जीविका दीदीयों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. आयोजित जनजागरूकता रैली के दौरान जीविका दीदीयों ने गांव के लोगों को शराब से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में समझाया और बिहार सरकार के मद्द निषेद्य अभियान के बारे में जागरूक किया गया.
इस बाबत जानकारी देते हुए जीविका के सीएफ प्रशांत कुमार प्रवीण ने बताया कि मिलन जीविका महिला संकुल संघ के तहत बुधवार को हरमुढ़ी,घरहरा,,कझी हृदयनगर, कोशी शरण देवोत्तर पंचायत के विभिन गांवों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर मद्द निषेद्य कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई.
इस रैली में मिलन जीविका महिला संकुल संघ के रंजीत कुमार, पिंटू कुमार, मुनेश कुमार,रोशन कुमार, मुकेश कुमार ,पवन कुमार, मुनीलाल कुमार ,जीविका दीदी मनु देवी, पारो देवी, लक्ष्मी देवी, जयमाला देवी, पूजा देवी ,पलमो देव, ललिता देवी, रेखा देवी ,सीएलएफ किरण कुमारी, सचिव किरण देवी, दशरथ ठाकुर आदि शामिल थे।