*बक्सर में बहुजन समाज पार्टी ने मायावती का जन्मदिन मना कर किया लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज.*

बक्सर(बिहार):- नगर में बहुजन समाजवादी पार्टी ने मायावती के 68 में जन्मदिन को मना कर लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी. बहुजन समाज पार्टी की तरफ से बक्सर के रेलवे मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया. जहां बसपा कार्यकर्ता के लिए निःशुल्क मेडिकल कैम्प भी लगाया गया था.

 

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद इंजीनियर राम जी गौतम मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि बसपा मायावती के 68 में जन्मदिन सेवा भाव से मना रही है, जहां लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है. इसके साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव का आगाज भी करेंगे.