*फैमली प्लांट ऑपरेशन के बाद अस्पताल में हुई महिला की हुई मौत,परिजनो ने किया जमकर हंगामा.*
*अस्पताल प्रशासन के ठोस अस्वाशन के बाद परिजन ने अस्पताल परिसर से उठाया शव.*
बनमनखी(पूर्णियां):-अनुमंडल अस्पताल बनमनखी में सोमवार देर शाम एक महिला की परिवार नियोजन आपरेशन के कुछ घंटे बाद हीं मौत हो हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.मृतिका की पहचान कटिहार जिला के बरारी झिकटिया वार्ड 10 निवासी
अभिनंदन शर्मा की 25 वर्षिय पत्नी आँचल कुमारी के रूप में हुई है जो सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ पंचायत के वार्ड नम्बर 14 में अपने पिता विद्यानंद शर्मा के घर से अस्पताल पहुची थी.बताया जा रहा है कि महिला की मौत होने के बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें बिना डिस्चार्ज किये हीं अस्पताल से बाहर कर दिया.
इसके बाद आनन फानन में मृतिका की शव को लेकर परिजन वापस अपना घर चले गये.इसके बाद पुनः मंगलवार को मृतिका की शव के साथ अस्पताल पहुँचे परिजन व ग्रामीणों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया.परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सकों की घोर लापरवाही से मरीज की मौत हुई है.हंगामा कर रहे परिजनों में मां कुंती देवी, पिता विद्यानंद शर्मा, मृतिका की पति अभिनंदन शर्मा, ननद किरण देवी, बमबम कुमार, विनोद विश्वास, नित्यानंद शर्मा सहित दर्जनों स्वजनों ने बताया कि मृतिका आँचल कुमारी की तीन बच्चे होने उपरांत परिवार नियोजन का आपरेशन कराने बनमनखी के अनुमंडलीय अस्पताल के भर्ती करायी गयी थी.
जहां आपरेशन के थोड़ी देर बाद से ही दर्द होना शुरू हो गया.इसके बाद हमलोग अस्पताल में डाक्टर को काफी खोजबीन किये लेकिन अस्पताल में एक भी डाक्टर नहीं मिला.जिस कारण मृतिका तरप-तरप कर मर गयी.मौत के बाद जब हमलोग रोने धोने लगे तब एक डाक्टर एवं अन्य कर्मी आया और अस्पताल से बीना डिस्चार्ज किये बाहर कर दिया तथा रात्रि में ही एंबुलेंस के माध्यम से मृतिका की शव को कचहरी बलुआ भेज दिया गया. परिजनों ने बताया कि मृतिका को तीन छोटे-छोटे दूधमुंहे बच्चे हैं.अब उनका लालन पालन कौन करेगा.
वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार उर्फ बबलू पटेल ने अस्पताल प्रभारी से मरीज के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग करते हुए कहा कि मृतिका के परिजन अत्यंत गरीब और निःसहाय हैं.उन्हें हर हाल में मुआवजा मिलना चाहिए. जिसपर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रिंस कुमार द्वारा ठोस अस्वाशन दिया गया कि रोगी कल्याण समिति से 50 हजार एवं सरकारी प्रावधान के तहत 4 लाख की मुआवजा राशि मृतिका के परिजनों को दिलाया जाएगा.इसके बाद हंगामा कर रहे परिजन शांत हुए और शव का दाह संस्कार के लिए वापस घर के लिए प्रस्तान कर गए.