*फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में आठ सूत्री मांगों पर हुई चर्चा,22 जुलाई 2025 को विधानसभा का घेराव करेंगे शिष्टमंडल.*
सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-शुक्रवार को भक्त प्रहलाद मंदिर परिसर में फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में उपस्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता सह संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री रंजना भारती ने कहा कि आगामी 22 जुलाई 2025 को जिला सहित बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली विक्रेता पटना के गर्दनीबाग में आयोजित होने वाले बैठक में शामिल होंगे.
जहां हमारी आठ सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक होना है.बैठक में प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेता की उपस्थिति जरूरी है ताकि आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जा सके.वही फेयर प्राइस डीलर्स एसोशिएशन के जिला उपाध्यक्ष सह बनमनखी अनुमंडल सचिव कलानंद सिंह ने बताया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के आठ सूत्री मांगे आज भी लंबित है.
इसी आशय को लेकर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा अतिआवश्यक बैठक करने जा रही है.आयोजित बैठक में डीलरों के लंबित मांग को पूरा करवाने के लिए सरकार पर किस तरह से दबाब बने.इस पर विस्तार से चर्चा होगी तथा आंदोलन की रूप रेखा तय की जाएगी.उन्होंने कहा कि पटना में होने वाले बैठक के बाद हम सभी डीलर प्रदेश महामंत्री वरुण सिंह के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करेंगे.
अनुमंडल सचिव श्री सिंह ने जिला सहित सभी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेता को आह्वान करते हुए कहा कि बैठक में प्रखंडवार अध्यक्ष, सचिव, महामंत्री,कार्यकारी मंत्री के अलावा सभी संघीय पदाधिकारी को सामिल होना आवश्यक है.ताकि हमारी चट्टानी एकता एवं वाजिब मांग को सरकार मानने के लिए बाध्य हो जाये.
कार्यक्रम में अधिक से अधिक डीलर शामिल हो इसके लिए सभी संघीय सदस्य को पंचायत स्तर पर डीलरों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी दिया गया.बैठक में जिला उपाध्यक्ष कलानंद सिंह,जिला संगठन मंत्री रंजना भारती, अनुमंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह,महामंत्री हरि लाल राम,रामदत्त यादव,कन्हैया यादव,तनवीर आलम,भीखन रजक,संजय मंडल,नरेश राम,राम खेलावन शर्मा, विजय मंडल,हीरा चौधरी, विजय चौधरी, गफ्फार आलम,सुभाष प्रसाद सिंह,रुकमणी देवी आदि मौजूद थे.