फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन ने समारोह का आयोजन कर निवर्तमान एसडीएम को दिया भावभीनी विदाई.

बनमनखी(पूर्णियां):-शनिवार को संयुक्त अनुमंडल परिसर में फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार को भावभीनी विदाई दी गयी.इस अवसर पर मौजूद दिलरों ने एसडीएम श्री कुमार को बुके,अंग वस्त्र एवं माला पहना कर उज्वल भविष्य कि सुभकामना दी.विदाई समारोह संबोधित करते हुए फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल सचिव कलानंद सिंह ने कहा अपने कार्यकाल के दौरान एसडीएम नवनील बाबू एक कुशल प्रशासक में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे.आशा हीं नही पूर्ण विश्वास है कि ये जहां भी जाएंगे अपना अलग पहचान बनाकर एक कुशल प्रशासक के रूप में खुद को स्थापित कर जनहित में बेहतर कार्य करते रहेंगे.प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह,महामंत्री हरीलाल राम,संगठन मंत्री रंजना भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि एसडीएम श्री नवनील बाबू न केवल कुशल प्रशासक थे बल्कि हम दिलरों के गार्जियन भी थे.इनके कार्यकाल में जब भी हम दिलरों के बीच कोई समस्या आया बेहिचक इसके समक्ष बात रखते थे.जिसका समाधान एसडीएम साहब भी बहुत हीं सरल रूप से कर देते थे.इनके कार्यकाल के दौरान हमलोगों को बेहतर कार्य करने का अवसर मिला जिसे कभी नही भुलाया जा सकता है.मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि एसडीएम सर के दिशा निर्देश पर बनमनखी आपूर्ति कार्यलय द्वारा कई उपलब्धि हांसिल किया जिसकी चर्चा हर प्रखंड में होती है.चाहे राशन कार्ड निर्गत का मामला हो या फिर पिसपुल खाद्यान्न वितरण का सभी कार्य मे बनमनखी अव्वल रहा है. इसके पीछे एसडीएम सर का कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन हम लोगों को काम आया.सर जहां भी जा रहे हैं इसी तरह उपलब्धि हांसिल करते रहेंगे.कार्यक्रम के अंत मे एसडीएम नवनील कुमार ने कहा कि जब मेरा पोस्टिंग बनमनखी में हुआ था तब कोरोना का दौर चल रहा था.उस समय हमारे सामने कई तरह की समस्या को समाधान करने की चुनोती थी.जिसे स्थानीय प्रशासन के सहयोग से निपटने में कामयाब हुए.खास कर कोरोना काल के दौरान प्रखंड आपूर्ति विभाग एवं स्थानीय दिलरों ने बढ़चढ़ प्रसाशन का सहयोग किया जिसका मैं सदा आभारी रहूंगा.उन्होंने कहा नोकरी के दौरान तबादला होते रहता है.लेकिन बनमनखी में बिताये ढाई वर्ष मुझे ताउम्र याद रहेगा.कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन मुन्ना कुमार ने किया.इस अवसर पर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल सचिव कलानंद सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह, महामंत्री हरिलाल राम,संगठन मंत्री रंजना भारती के अलावा डीलर में तनवीर आलम,अमित मंडल, कमल किशोर मंडल, संजय मंडल, अरुण कुमार, रामानंद साह,चंद्र प्रसाद साह, हनुमान पोद्दार, कन्हैया यादव, मनोहर चंद गुप्ता, ब्रह्मदेव मंडल, कृष्ण कुमार भारती, संजय शाह, भीखन रजत, दुर्गा प्रसाद यादव, अरुण यादव, भीखन रजक,अरुण मंडल ,विरेंदर उरांव अनिल कुमार यादव इत्यादि उपस्थित थे.