*फुटबॉल के मैदान में उमड़ा जनसैलाब-खिलाड़ियों में जोश, पंचायतवासियों में भरोसा.*
जीवछपुर संथाल टोला में मुखिया प्रतिपक्ष ने किया मैच का उद्घाटन, कहा – “खेल से ही बनता है गांव का सम्मान”.
बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी प्रखंड के रामनगर फरसाही मिलिक पंचायत के जीवछपुर संथाल टोला वार्ड संख्या-09 स्थित खेल मैदान में बुधवार को खेल प्रेमियों के उत्साह और नारों से गूंज उठा। यहां आयोजित फुटबॉल मैच का उद्घाटन मुखिया प्रतिपक्ष अनिल कुमार मेहरा एवं भूतपूर्व सरपंच मनोज राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन के बाद श्री मेहरा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, “खेल सिर्फ जीत-हार का नाम नहीं, यह अनुशासन, आपसी भाईचारा और गांव के सम्मान का प्रतीक है। ईमानदारी और खेल भावना से खेलना ही असली सफलता है।”
पंचायतवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने भावुक शब्दों में कहा, “पिछले पंचायत चुनाव में आप सबने जो अपार समर्थन और आशीर्वाद दिया, वह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। हार-जीत राजनीति का हिस्सा है, लेकिन सेवा का वादा मेरा हमेशा कायम रहेगा। मैं आपके बीच रहकर गांव की तरक्की के लिए काम करता रहूंगा।”
मैदान में मौजूद सैकड़ों दर्शकों ने तालियों और नारों से खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना कर दिया। गांव के बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक, सभी खेल के रोमांच में डूबे दिखे। मैच की शुरुआत होते ही मैदान पर खिलाड़ियों का संघर्ष, गोल करने का रोमांच और दर्शकों का जोश एक अनोखा नजारा पेश कर रहा था।