*फिल्म अभिनेता राजेश रमन राय पहुंचे बनमनखी, अधिवक्ताओं और ABVP कार्यकर्ताओं से की मुलाकात.*
सुनील सम्राट,बनमनखी (पूर्णियां):-मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय और आध्यात्मिक संत महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज पर आधारित फिल्म में उनके चाचाजी की भूमिका निभा चुके अभिनेता राजेश रमन राय आज बनमनखी के अधिवक्ता संघ कार्यालय पहुंचे।
इस अवसर पर उन्होंने अधिवक्ता संघ के सदस्यों एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से आत्मीय मुलाकात की और सभी का कुशलक्षेम जाना। राजेश रमन राय ने स्थानीय युवाओं से संवाद करते हुए अपने अभिनय अनुभव और आध्यात्मिक फिल्म निर्माण से जुड़े भाव साझा किए।
उनकी उपस्थिति से अधिवक्ता संघ कार्यालय का वातावरण आत्मीयता और उत्साह से भर गया। अधिवक्ताओं ने भी श्री राय का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके कार्यों की सराहना की।
राजेश रमन राय मूलतः इसी क्षेत्र मलिनियाँ बैरख गांव से संबंध रखते हैं और उनका यह दौरा स्थानीय लोगों के लिए गौरव का विषय रहा। उन्होंने बताया कि महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज जैसे दिव्य संतों पर फिल्म बनाना एक सौभाग्य की बात है और इसके माध्यम से आध्यात्मिक संदेश जन-जन तक पहुँचाना ही उनका उद्देश्य है।