प्रेस क्लब पूर्णिया द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन,कई संस्थाएं दे रही है साथ.
पूर्णिया(बिहार):-प्रेस क्लब पूर्णिया द्वारा दिनांक 31. 5 .2021 दिन सोमवार को महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।इस शिविर का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान परिपेक्ष्य में कोरोना की स्थिति और थैलेसीमिया मरीजों की बढ़ोतरी को लेकर ब्लड की कमी हमेशा देखी गई।हमारे सभी अखबारों और चैनलों ने इस समस्या को उजागर किया। सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रेस क्लब पूर्णिया ने निर्णय लिया की क्यों ना प्रेस क्लब पूर्णिया द्वारा अन्य साथियों तथा संस्थाओं को उर्जा प्रदान कर मदद लेकर रक्त दाताओं का सहयोग लिया जाए ।
प्रेस क्लब पूर्णिया को कई संस्थाओं ने मदद करने का वादा किया। यह सभी संस्थाएं निरंतर समाज सेवा में अपना अहम भूमिका निभाती है। जिन संस्थानों ने मदद करने का बीड़ा उठाया है उसमें प्रेस क्लब पूर्णिया के अलावा श्रीधाम सेवा समिति, श्री राम सेवा संघ, हेल्पिंग हैंड बायसी,कल्याण फाउंडेशन, टीम कोविड पूर्णिया ,जॉन डियर, पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन, रक्तदान महादान ग्रुप इत्यादि है।
इस कार्य के लिए सिविल सर्जन पूर्णिया द्वारा ब्लड बैंक सदर अस्पताल और रेड क्रॉस के अधिकारी व डाक्टर मौजूद रहेंगे।
यह शिविर दिन के 11 बजे से शाम 5 बजे तक कि श्रीनायक कैम्पस जेल चौक पूर्णिया में संचालित की जाएगी।