प्रशासनिक तैयारी पूरी:
जूता-मोजा पहनकर नहीं दे सकेंगे इंटरमीडिएट की परीक्षा.
PURNEA:-जिले के 37 केन्द्रों पर आगामी 1 से 13 फरवरी तक इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें से सदर अनुमंडल में 25, धमदाहा में 5 बनमनखी में 4 और बायसी अनुमंडल में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25252 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 13336 छात्र और 11916 छात्राएं शामिल हैं। जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त बातें डीएम राहुल कुमार ने समाहरणालय सभागार में इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाना है। पहली पाली सुबह 9.45 बजे से 12.45 बजे और दूसरी पाली 1.45 बजे तक होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए 9 जोनल सह फ्लाइंग स्वायड टीम का गठन किया गया है। परीक्षा के दौरान जिलास्तरीय कंट्रोल रूम 06454-243000 और 224310 पर कार्यरत रहेगा। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट बाद तक ही जाने की अनुमति होगी। जूता-मोजा पर भी रोक रहेगी।