*प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने किया डीसीएलआर के कार्यों की समीक्षा,दिया आवश्यक दिशा निर्देश.*

*आदेश पर लंबित 82 वादों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का दिया डीसीएलआर को कड़ा निर्देश.*

बनमनखी(पूर्णियां):-बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने बनमनखी भूमि सुधार उपसमाहर्ता के कार्यों की विधिवत समीक्षा किया.समीक्षा के उपरांत पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रमंडलीय आयुक्त श्री दुबे ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश पर आज विधिवत डीसीएलआर के कार्यों की गहन समीक्षा की गई.समीक्षा के दौरान पाया गया कि बीएलडीआर एक्ट-2009 के तहत कुल 155 वादों की सुनवाई चल रही है.इसके अलावा 42 ऐसे वाद हैं जो आदेश पर पिछले 2 माह से लंबित हैं जो नही होना चाहिए.उन्होंने बताया कि मोटेशन अपील के कुल 475 वाद की सुनवाई चल रही है.लेकिन 60 से अधिक ऐसे वाद हैं जो पिछले दो माह से आदेश पर लंबित है जो गंभीर मामला है.

 

 

 

उन्होंने बताया कि बीएलडीआर एक्ट 2009 एवं मोटेशन अपील के 82 से अधिक वाद जो आदेश पर पिछले दो माह लम्बीत हैं को एक सप्ताह के अंदर आदेश कर भूमि सुधार ऐप पर अपलोड करने का कड़ा निर्देश डीसीएलआर बनमनखी को दिया गया है.प्रमंडलीय आयुक्त श्री दुबे ने कहा कि आगामी 21 मई को पुनः बैठक रखी गयी है.बैठक में निर्देशित वादों की प्रगति पर पुनर समीक्षा किया जाएगा.उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से निर्देश आया था कि प्रमंडलीय आयुक्त डीसीएलआर के न्यायालय में चल रहे भूमि विवाद निराकरण अधिनियम 2009,मोटेशन अपील,अतिक्रमण समेत भू-मापी अपील वाद की संख्यात्मक,गुणात्मक एवं एस्पेक्ट पर समीक्षा करें जिस आलोक में आज बनमनखी डीसीएलआर के कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

 

 

इसके अलावा प्रमंडलीय आयुक्त श्री दुबे धरहरा पंचायत भवन में चल रहे सर्वे शिविर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया.मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह,भूमि सुधार उप समाहर्ता रंजना भारती,बीडीओ सरोज कुमार,आरओ बालकृष्ण भारद्वाज,आयुक्त कार्यलय के अवर सचिव संजय ठाकुर,आयुक्त के निजी सहायक मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

#dclr#dmpurnea#sdmप्रमंडलीय आयुक्तसमीक्षा