पूर्णिया(bihar)- भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पूर्णिया जिला में संभावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। रविवार को जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार (भा.प्र.से.) और पुलिस अधीक्षक पूर्णिया की संयुक्त अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के तमाम वरीय अधिकारियों और संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था और सुरक्षा तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सुरक्षा इंतज़ाम चाक-चौबंद हों, ताकि किसी भी प्रकार की चूक की संभावना न रहे। संभावित मार्ग, सभा स्थल और आवासीय व्यवस्था से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा की गई और जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री का यह संभावित दौरा पूर्णिया के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, लिहाज़ा जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ तैयारियों में जुट गया है।
(सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1097)