*पूर्व IPS शिवदीप लांडे निर्दलीय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव.*

पटना। बिहार के चर्चित पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने अपनी सियासी पारी की औपचारिक शुरुआत कर दी है। उन्होंने घोषणा की है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में अररिया और जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे।

 

शिवदीप लांडे ने कहा- “मैंने पुलिस की वर्दी में जनता की सेवा की है, अब जनता के बीच रहकर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ना चाहता हूं।”

 

उन्होंने यह ऐलान फेसबुक लाइव के माध्यम से किया। बताया कि उन्होंने पहले “हिंद सेना” नामक संगठन बनाया था, लेकिन चुनाव आयोग से मान्यता नहीं मिलने के कारण वे निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ेंगे।

 

लांडे का प्रशासनिक कार्यकाल और लोकप्रियता:-शिवदीप लांडे 2006 बैच के बिहार कैडर के IPS अधिकारी रहे हैं। मुंगेर, पटना, अररिया और पूर्णिया जैसे जिलों में उन्होंने सेवा दी।मुंगेर में उनकी पहली पोस्टिंग के दौरान वे महिला सुरक्षा और मादक पदार्थ तस्करी पर की गई सख़्त कार्रवाई से काफी लोकप्रिय हुए थे।जनता के बीच वे “सिंघम लांडे” नाम से मशहूर हैं।

राजनीतिक पृष्ठभूमि और आगे की योजना:-लांडे ने कहा कि राजनीति में आने का उनका मकसद विकास, शिक्षा और युवाओं के हक़ की आवाज़ उठाना है।
उन्होंने कहा कि “जो काम मैं वर्दी में रहकर नहीं कर सका, अब जनता की ताक़त से करूंगा।”

 

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, अररिया और जमालपुर में उनका प्रभाव क्षेत्र पहले से रहा है। उनके निर्दलीय उतरने से दोनों सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।

 

स्रोत:जागरण, आजतक, NDTV व अन्य राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार

#banmankhi_news#Banmankhi_Vidhan_Sabha_Seat#bihar_assembly_elections_2025#ips_shivdeep_lande#Shivdeep_lande