पूर्णिया(बिहार)। जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। अस्पताल के डॉक्टरों ने एक ज़िंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी।
सूत्रों के मुताबिक, युवक को हादसे के बाद गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत मान लिया गया और पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। लेकिन जैसे ही डॉक्टरों ने चीड़फाड़ की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की, तभी युवक के शरीर में हलचल दिखाई दी और उसकी सांस चलने लगी।
अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की इस भारी लापरवाही से अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग गुस्से में आ गए और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाने लगे।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। फिलहाल युवक का इलाज जारी है और उसकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।